पलायन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहींः सीडीएस रावत

0
420
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल  बिपिन रावत ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय बार्डर पर पलायन होना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है। इसे रोकने के लिए वहां पर विकास कार्यों को अभियान के तौर पर आगे बढ़ाना होगा।
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में उत्तराखंड की भूमिका विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत  ने रिवर्स पलायन पर चिंता जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए वहां पर विकास प्राथमिकता के आधार करना होगा। बार्डर खाली होना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। इस दिशा में तेजी से काम करना होगा। इसके लिए सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं में बढ़ोतरी करनी होगी।
इनर लाइन बढ़ाने पर करेगी काम सेना 
सीडीएस रावत ने कहा कि बार्डर पर पुलिस चौकियों की और आवश्यकता है, जो आर्मी और आईटीबीपी के साथ ही आ सकती है। उत्तराखण्ड में लॉ एडं ऑर्डर अच्छा है। इसलिए यहां उद्योगों एवं पर्यटन के लिए अच्छा माहौल है।  सेना इनर लाइन को भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिले।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट कर जनरल बिपिन रावत का स्वागत किया और रिवर्स पलायन, अन्तरराष्ट्रीय बार्डर सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से पूरे सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस महानिदेशक अभिवन कुमार ने किया।
इस मौके पर सचिव गृह नीतेश झा, अपर पुलिस महानिदेशक पीवी के. प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा, वी मुरूगेशन, ए. पी. अंशुमान, पूरन सिंह रावत, पुष्पक ज्योति, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।