पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से थमेगा पलायन: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह

0
606
Representational image: Health camp

देहरादून,  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि, “प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर ठोस कदम उठाना जरूरी है, तभी राज्य से पलायन को रोका जा सकेगा।” 

सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इस दिशा में प्रभावी कार्य किए जाने की अभी और जरूरत है। अटल आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित परिवारों के अलावा प्रदेश के सभी शेष परिवारों को अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से जोड़ा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना का जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके लिए स्पष्ट मैकेनिज्म का होना जरूरी है। अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत लाभार्थियों एवं जारी किए गए गोल्डन कार्डों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में अब तक 12 लाख 91 हजार परिवारों के 30 लाख 68 हजार गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत अबतक 19456 लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।

बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभिकरण के अध्यक्ष दिलीप कुमार कोटिया, एनएचएम के निदेशक युगल किशोर पंत, डीजी स्वास्थ्य डाॅ रवीन्द्र थपलियाल व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।