मौसम ने बदली करवट, धूप निकलते ही परिंदो ने भरी उड़ान

0
1042

कालागढ़/पौड़ी। सर्दियों के कम होते ही मौसम ने करवट बदल ली है । सूरज जैसे ही क्षितिज पर उभरा तो वातावरण में धुंध गायब हो गई। चमकती धूप का सिर्फ लोगों ने ही नहीं बल्कि जानवरों व पक्षियों ने भी आनंद लिया और धूप से भरपूर विटामिन डी लिया।
एक ऐसी ही तस्वीर कालागढ़ इंटर कॉलेज की छत पर नजर आई जहां एक पोंड हेरॉन नामक पक्षी धूप की आखिरी किरणों भी ऐसे ले रहा था, जैसे शायद वर्षो बाद सूरज के दर्शन हुए हो । पोंड हेरॉन इग्रेट प्रजाति का एक पक्षी होता है जो बगुला वर्ग में आती है । पोंड हेरॉन तालाब व नदियों के किनारे ही रहते है व तालाबो व नदियों में ही शिकार करते है। इनका मुख्य भोजन तालाब के मेंढक मछली केंचुआ केकड़े व घोंघे होते है। पोंड हेरॉन बसंत के आते ही सक्रिय हो जाते है व देश भर में इस पक्षी को तालाब के किनारे देखा जा सकता है। ठंड के बाद इस तरह धूप के लिए निकलना यह संकेत है कि शायद अब सर्दियों का अंत समीप है और बसन्त ऋतु का आगमन होने को है ।