दून में दुग्ध एटीएम गाड़ियों से मिलेगा दूध

0
926

दून में लोगों को घर-घर दूध व इससे बने उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए डेरी विकास विकास ने दुग्ध एटीएम वाहनों का संचालन शुरू कर दिया है। इस अवसर पर सहकारिता एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने वर्तमान में दो लाख लीटर दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर 10 लाख लीटर करने के प्रयास किए जाएंगे। गुरुवार को बंजारावाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दुग्ध एटीएम वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि लोगों को मिलावटी दूध के परीक्षण की जानकारी देने के साथ ही दुग्ध परीक्षण किट निःशुल्क दी जाएगी। प्रदेश के विभिन्न सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे करीब 15 लाख छात्र-छात्रओं को दूध के परीक्षण का प्रशिक्षण देने की कवायद की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस काम के लिए स्कूलों, ग्राम पंचायत, विकासखंड, तहसील, नगर पालिका/नगर निगम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मंत्री डॉ. रावत ने लोगों से अपील की कि वह आंचल दुग्ध का अधिक से अधिक मात्र में उपभोग करें। वहीं, महापौर व विधायक विनोद चमोली ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि नगर निगम स्तर पर विभिन्न पांच स्थलों पर मिल्क वेंडिंग मशीन के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में दुग्ध संघ के अध्यक्ष विजय रमोला, सहायक निदेशक डेरी विकास अनुराग मिश्र आदि उपस्थित रहे।