कौशिक बोले, गैरसैंण नहीं आना चाहती कांग्रेस

0
598
कौशिक
शासकीय प्रवक्ता और संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने मंगलवार को लाठीचार्ज और महंगाई पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी मित्र गैरसैंण आना ही नहीं चाहते। यही कारण है कि वो सदन बहिष्कार की रणनीति पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस का देश के राज्यों से नहीं पाकिस्तान से तुलना का प्रेम जगजाहिर है। सरकार का प्रयास है राज्य में महंगाई को कम किया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार एक रुपये में पानी का कनेक्शन दे रही है।
बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने इन मुद्दों पर सदन का बहिष्कार कर तीखा विरोध किया। मदन कौशिक ने विपक्ष पर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगाया। मंत्री ने कहा कि अगर वाकई घाट मामले पर गंभीर होते तो नियम 58 के तहत नहीं, नियम 310 के तहत विषय को लेकर लाते।
उन्होंने कहा कि विपक्ष गैरसैंण आना ही नहीं चाहता। सदन में पत्र और विषय को बिना समझे और पढ़े हाउस से बाहर निकल कर विरोध करना ठीक नहीं है। उनकी मंशा सत्र चलाने की नहीं है। वो सही और सरकार के काम को सुनने को तैयार नहीं है।
कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रो पदार्थ पर वैट कम लेती है। इस कारण हमारे यहां डीजल-पेट्रोल के मूल्य कम हैं। 25 लाख राशन कार्ड में 14 लाख लोगों को दो रुपये किलो चावल और तीन रुपये किलो गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है। बीपीएल को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज दिया जाता है। बाकी 10 लाख को सब्सिडी के साथ चावल और भारत सरकार के निर्देश  के तहत दाल भी सरकार उपलब्ध करा रही है।