वृद्धा पेंशन में लापरवाही पर मंत्री खफा

0
737

समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने पात्र व्यक्तियों को बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन न वितरित किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी सेवाभाव से तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें व कार्यो को समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें।

कुमायूं मण्डल के समाज कल्याण अधिकारियों की सर्किट हाउस में बैठक के दौरान यह बातें मंत्री यशपाल आर्य ने कही। उन्होंने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ के समाज कल्याण अधिकारी द्वारा धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद भी इस वित्तीय वर्ष में अभी तक एक पात्र को भी वृद्धावस्था व विधवा पेंशन न वितरित किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये आगामी दो दिन में पेंशन वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन मे विधवा व वृद्धावस्था पेंशन ना वितरित की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यशपाल आर्य ने पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण का शतप्रतिशत सत्यापन कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अपात्र छात्रों की छात्रवृत्ति तुरन्त निरस्त की जाए तथा उनसे वसूली भी की जाए, साथ ही जिसकी गलती से अपात्रों को छात्रवृत्ति दी गई उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश समाज कल्याण निदेशक वीएस धानिक को दिये।

मंत्री ने समाज कल्याण द्वारा संचालित विद्यालय व हास्टिलों की जांच करने के निर्देश दिये, कहा कि इनमें जो भी मरम्मत की जरूरत हो उन्हें एससीपी में मरम्मत प्रस्ताव भेजें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को बालिका छात्रावास के पास टूटी सड़क का प्रस्ताव बनवाकर दैवीय आपदा मे रखवाने के निर्देश दिए। साथ ही बालक छात्रावास के शौचालय निर्माण एवं बालिका छात्रावास के चाहरदीवारी निर्माण प्रगति की जानकारी ली। समाज कल्याण द्वारा संचालित आईटीआई में ऐसे जोे भी ट्रेड चल रहे है जिनका अब कोई औचित्य नहीं है उनके स्थान पर नये ट्रेड संचालन के प्रस्ताव भेजे जाएं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग दिलाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

यशपाल आर्य ने नैनीताल भूमियाधार में जीर्णशीर्ण विद्यालय का पुननिर्माण प्रस्ताव एससीपी में रखने को कहा। साथ ही निदेशक समाज कल्याण वीएस धानिक ने बताया कि प्रदेश में छह लाख 77 हजार पात्र लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित नारी आर्थिक सशक्तिकरण योजना, बाबासाहेब अम्बेडकर चिकित्सा सहायता योजना, कौशल विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी व योजनाओं का विभिन्न माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारियों को दिए।

बैठक में दिये गये निर्देशों का अधिकारी समयबद्ध तरीके से अनुपालन करना सुनिश्चित करने कहा। कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम गरीब व असहाय लोगों को शतप्रतिशत योजनाओ का लाभ पहुचायें, साथ ही अधिकारियो को बेहतर कार्य करने की नसीहत भी दी।