कोतवाली में ही मंत्री जी के भाई ने दिखाई दबंगई

0
1033
सत्ता का नशा जब सर जढ कर बोलने लगता है तो मर्यादाओ और नियमों को ताक पर रख कर अपनी हनक दिखाने में कोई भी पिछे नहीं रहता। फिर चाहे किसी वर्दी उतारने का रौब हो या फिर किसी को ट्रांसफर कराने की धमकी आम बात हो जाती है। एेसा ही कुछ हुआ है बाजपुर में जहां मंत्री जी के भतिजे और भाई ने कोतवाली में जमकर कोहराम मचाया और जमकर सत्ता की हनक दिखाते हुए अधिकारियों को गालियां तक सुनाई। पुलिस के अधिकारी और सिपाही मंत्री जी के भाई और भतिजे पर कार्यवाही करने के बजाय उनको पुचकारते रहे और मामला शांत करने के लिए उनकी जी हूजूरी करते रहे। देखिये सत्ता की हनक का नजारा जब मंत्री जी के भतिजे की गाडी से हूटर उतारने को सिपाही ने कहा तो क्या हुआ।।
ये बाजपुर कोतवाली के बाहर हंगामा है कैसा बरपा? कौन है ये शख्स जो पुलिस को दे रहा है गालियां और दिखा रहा है अपना रौंब? क्यो पुलिस कर रही है इस आदमी की जी हूजूरी। और क्यो पुलिस की है बोलती बंद। आखिर क्या वजह है कि कोतवाली में पुलिस की बोलती बंद है और ये शख्स पुलिस को जमकर खरीखोटी सुना रहा है और क्यो पुलिस इस आदमी की जी हूजूरी कर रही है।ये विडियो देख कर आपके जहन में कुछ एसे ही सवाल उठने लाजमी हैं। लेकिन जब आप सुनेंगे हकीकत तो चौंक जाएंगे। क्योकि ये जनाब कोई और नहीं बल्कि प्रदेश के दबंग कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय के भाई जगदीश पाण्डेय है जो पुलिस को सत्ता की हनक जमकर दिखा रहे हैं।
दरअसल कुछ दिन पहले पुलिस की चैकिंग के दैरान हूटर बजाते हुए एक वाहन को दरोगा ने रोक तो लिया मगर उसमें सवार मंत्री जी के भतिजे अपना रौब दिखाने लगे तो दारोगा ने हूटर उतारने की नसीहत तो दे डाली मगर साहबजादे की शान हूटर उतारने पर कम ना हो जाती। लिहाजा अपने पिता यानी मंत्री जी के भाई को फोन किया गया। बस फिर क्या था तमाशा शुरु। और कोतवाली पहुंचकर जो हुआ वो आपके सामने है। मगर पुलिस बजाय कार्यवाही करने के दबंग मंत्री जी के डर से किसी तरह से मामले को शांत करने में जुट गयी और पुछे जाने पर समझौते की बाहकर ही पल्ला झाड रही है। जबकि कुछ दिन पहले ही मंत्री जी के बेटे द्वारा जिला अस्पताल में हंगामा करने और अधिकारियों को खरीकोटी सुनाने का मामला चर्चाओं में पहले ही बना है।