मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में जिले के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी गई है। देहरादून के सुबोध उनियाल और हरिद्वार के सतपाल महाराज को इसकी जिम्मेदारी मिली है।
नई सरकार के गठन के बाद से ही जिला योजना की बैठकें नहीं हो पा रही थीं। अब प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद जिला योजना की बैठकें शुरू होने लगेंगी।
नियोजन विभाग के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा की ओर से जिला नियोजन, अनुश्रवण समिति के विकास कार्यों के लिए जिले प्रभारी मंत्रियों के लिए आदेश जारी किया गया है।
- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पास हरिद्वार,
- प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी,
- गणेश जोशी को उधमसिंहनगर,
- धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली की जिम्मेदारी मिली है।
- सुबोध उनियाल को देहरादून और
- रेखा आर्या को नैनीताल और चंपावत,
- चंदन राम दास को पिथौरागढ़ और पौड़ी,
- सौरभ बहुगुणा को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है।