किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, सड़क पर फेंका

0
598
हैवानियत
नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ दाडिमा गांव में तीन प्रवासी किशोरों ने 14 वर्षीय लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया। डीएम सविन बंसल के निर्देश पर राजस्व पुलिस हरकत में आई और गुरुवार रात दो बजे पीड़ित का मेडिकल कराया।
राजस्व पुलिस ने आयु संबंधी प्रमाण पत्रों में लड़की के नाबालिग साबित होने के बाद दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।  साथ ही चिक दस्तंदाजी पॉक्सो न्यायालय हल्द्वानी में पेश कर दी है। मामले को नियमानुसार सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए एसडीएम को लिखा गया है। माना जा रहा है कि एसएसपी किसी महिला सब इंस्पेक्टर से मामले की जांच कराएंगे।
इससे पूर्व डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी रात को जिला मुख्यालय पहुंचे और पीड़ित के पिता से तहरीर प्राप्त की । स्थानीय राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रात दो बजे पीड़ित का मेडिकल परीक्षण किया गया।
क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी ने बताया कि पीड़ित के पिता ने तहरीर में बेटी के हवाले से कहा है कि तीन लोग शाम को उसे जबरन अपने साथ ले गए और तीनों ने जंगल में उसके साथ गलत काम किया। इनमें से दो को वह जानती है, जबकि एक अज्ञात है। एसडीएम ह्यांकी ने बताया कि उन्होंने मामले की चिक दस्तंदाजी हल्द्वानी स्थित पॉक्सो न्यायालय में पेश कर दी है। साथ ही जांच को सिविल पुलिस को स्थानांतरित करने के लिए एसडीएम को अपनी रिपोर्ट दी है। मुकदमा निकटवर्ती तल्ला गांव निवासी दो लोगों के खिलाफ नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। पीड़ित की जन्मतिथि 2006 है। बताया गया है कि  आरोपितों के भी नाबालिग होने की संभावना है। हालांकि इस बारे में सही स्थिति जांच के बाद ही साफ होगी।