मासूम को बनाया दरिंदे ने शिकार

0
727

उधमसिंह नगर के दिनेशपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली दरिंदगी की वारदात सामने आई है। ग्राम सुंदरपुर में दरिंदगी की हदें पार करते हुए एक साढ़े तीन वर्ष की मासूम बालिका से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इससे भी ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि आरोपी रिपोर्ट न लिखाने के लिए धमकी दे रहे यही। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने परिजनों के साथ थाने का घेराव कर तहरीर पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

आपको बतादें दिनेशपुर के ग्राम सुंदरपुर की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव ही सुशांत सरदार बीती पांच जुलाई को उसकी साढ़े तीन वर्ष की बच्ची को बहला फुसला कर अपने घर ले गया। घर में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया। घटना के बाद जब वह बच्ची को लेकर थाने जाने लगी, लेकिन आरोपी ने उसे धमकाया और मामले को गांव की पंचायत में निपटाने को कहा। साथ ही दो हजार रुपये की पेशकश करते हुए समझौता करने को दबाव बनाया। उसने पुलिस को दी तहरीर में कहा गया कि उसके व उसके पति का उत्पीडऩ किया जा रहा है। ग्रामीणों ने थाने का घेराव करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उधमसिंह नगर के एसएसपी सदानंद दाते ने बताया नाबालिक से बलात्कार का मामला सामने आया है, ‘पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं, जल्द ही आरोपी की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी।