राजकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

0
638

ऋषिकेश, ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला बना हुआ है। कराह रहे मरीजों और रोगियों के उपचार और देखभाल की समस्याएं गंभीर बनती जा रही है। चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे अस्पताल में जहां जीवनरक्षक औषधियों के लिए रोगियों को चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा मेडिकल स्टोर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के उपचारार्थ भर्ती रोगियों को लचार सफाई व्यवस्था और बीमार बना रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि गढ़वाल के मुख्य द्वार के बीमार हो चुके सरकारी अस्पताल की दशा और दिशा में सुधार होगा तो होगा कब।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैय्यद मुमताज हाशिम का आरोप है कि राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने कक्ष के बजाय प्रथम तल पर स्थित कक्ष में ही ज्यादातर समय बिताते हैं। उनको मरीजों और अस्पताल की काई चिंता नही है। ऐसे में अस्पातल की हालत बद से बदतर होती जा रही है। इस ओर शासन-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा।