शनिवार की शाम फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशल, अनुकृति गोसाईं के लिए यादगार रही। तुषित रावत के साथ सगाई कर उन्हें अपना जीवन साथी मिल गया। तुषित रावत उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे हैं और वो खुद दून इंस्टिट्यूट मेडिकल सांइस के एमडी हैं। सगाई का आयोजन धूमधाम से देहरादून के चंद्रबनी स्थित ट्रांज़िट हॉस्टल में हुआ। सबसे दिलचस्प बात ये थी कि पूरा वेन्यू उत्तराखंड के रंग में रंगा था क्योकि पार्टी की थीम ही थी उत्तराखंड।उत्तराखंड के तौर तरीके, बोली और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए।
पार्टी में राजनीति और मॉडलिंग जगत की जानमानी हस्तियां मौजूद थी और जल्द ही शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि शादी भी अप्रैल में होगी। ये जोड़ा उदयपुर पैलेस में सात फेर लेंगे। कुमाइनी-गढ़वाली पंरपराओं के भरी इस शादी का अंदाज़ ही कुछ हट के होगा,उसके बाद होगा देहरादून में ग्रैंड रिसेप्शन।
दोनों परिवार के दूसरे के लंबे अरसे से जानते हैं।अनुकृति जहां एक ओर मुंबई के बड़े बड़े डिज़ाइनर से अपने सभी ओकेशन के कपड़े बनवा रही इसी के साथ वो परंपरागत पिछौड़ और नथ भी ज़रूर पहनेंगी। इस ट्रेडिशनल और नए अंदाज़ का ये बलेंड यकीनन उत्तराखंड बाकी लोगों के प्ररित करेगा।