कालाढूंगी के जंगल में मिली मिसाइल 

0
1238
हल्द्वानी,  कालाढूंगी के धापला में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल में राउंड पर गए बीट वॉचर को घास के बीचों-बीच एक मिसाइल पड़ी मिली। मिसाइल के मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद मामले की सूचना तत्काल कालाढूंगी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मिसाइल के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास शुरू किया।
पुलिस जानकारी मुताबिक आर्मी से संपर्क साधने के बाद पता चला कि मिसाइल कई साल पुरानी है।
पुलिस अनुसार आर्मी के विशेषज्ञों की माने तो धापला के जंगल में मिली यह मिसाइल डिफ्यूज यानी प्रयोग की हुई मिसाइल है। यह मिसाइल कई साल पुरानी है जिसके अभ्यास के दौरान यहां गिरे होने की संभावना है। इससे अब किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। पुलिस की मानें तो आर्मी की एक टीम इस मिसाइल को लेने कालाढूंगी के लिए रवाना हो चुकी है। जिनके यहां पहुंचने पर ही मामले में कोई अन्य जानकारी सामने आ सकेगी।