‘मिशन मंगल’ ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा टॉप ओपनिंग वाली बनी फिल्म 

0
474

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ सबसे टॉप ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। फिल्म  पहले दिन 29.16 करोड़ की कमाई कर चुकी है। ‘मिशन मंगल’ अक्षय कुमार के करियर की हाईअस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ ने 25.25 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर अक्षय कुमार की फिल्म के पहले दिन के आंकड़े  शेयर किए है।

फिल्म ‘मिशन मंगल’ की कहानी मंगलयान की सफलता पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, नित्या मेनन, संजय कपूर और जीशान अयूब भी अहम भूमिकाओं में हैं। अक्षय इस फिल्म में मिशन के डायरेक्टर यानी राकेश धवन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को जगन शक्ति द्वारा निर्देशित किया गया है।

 

पहले दिन की कमाई के आंकड़े 

2016:  रुस्तम ओम 14.11 करोड़  [शुक्रवार; कार्य दिवस]

2017: टॉयलेट एक प्रेम कथा 13.10 करोड़ [शुक्रवार; कार्य दिवस]

2018:  गोल्ड 25.25 करोड़ [बुधवार; छुट्टी]

2019: मिशन मंगल  29.16 करोड़ [गुरुवार; छुट्टी]