दिल्ली से लापता बच्चे देहरादून में मिले

1
758

समाज कल्याण विभाग की मशक्कत के चलते दिल्ली से लापता दो मासूम अपने परिजनों से मिल पाएंगे। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गायब हुए दो बच्चे भटकते हुए पहले हरिद्वार और फिर दून पहुंच गए। दोनों बच्चों को समाज कल्याण विभाग के शिशु निकेतन में रखा गया है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है, वे सोमवार को दून पहुंचेंगे।

अपर सचिव समाज कल्याण मनोज चंद्रन के अनुसार, सात वर्ष व नौ वर्ष के दो बच्चे सात दिन पहले हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर लावारिस घुमते हुए मिले थे। इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर हरिद्वार से दून ले आई, जहां उन्हें शिशु निकेतन में रखा गया। तीन दिन पहले अपर सचिव ने दोनों बच्चों की काउंसिलिंग की तो पता चला कि उनमें से पूर्वी दिल्ली निवासी है तो दूसरा पश्चिमी दिल्ली से है। इसके बाद उनके घरों की तलाश शुरू की गई। अपर सचिव ने टीम भेजकर दोनों के परिजनों की तलाश कराई। दो दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों के माता-पिता का पता चल गया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।