मिशन खुशियां अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की महत्वपूर्ण कड़ी : सीएम

0
667

रुद्रपुर। मिशन खुशियां कार्यक्रम के तहत जेसीस पब्लिक स्कूल में आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा, फैसीलेटर, आशा कोर्डिनेटर, आंगनबाडी सुपरवाईजर व सीडीपीओ की जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल की उपस्थिति में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विडियो कांफ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा मिशन खुशियां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की महत्वपूर्ण कडी है। उन्होंने कहा आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री व एएनएम की पहुंच गांव-गांव तक है। उन्होने कहा गांव के सही आंकडे लाए जाए ताकि वंचित लोगो को भी सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जा सके।

इस मौके जिलाधिकारी ने कहा मिशन खुशियां महत्वाकांक्षी योजना है। जिन लोगों की पहुंच सरकार तक नही है, लेकिन वे आशा, आंगनबाडी व एएनएम को जानते हैं। इन्हें भी योजनाओं से लाभांवित किया जा सकता है। उन्होंने कहा समाज के हित मे कार्य करना हम सबका दायित्व है यह कार्य ड्यूटी के साथ-साथ अधिक समाज सेवा का है। उन्होंने कहा महिलाएं संवेदनशीन होती है इसलिए घर-घर जाकर डाटा तैयार करने का कार्य उन्हे दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य को संवेदनशीलता से करें, आप द्वारा जो डाटा लाए जाएंगे भविष्य के लिए वह बहुत उपयोगी होंगे। उन्होने कहा इसे एक मिशन के रूप मे ले। आप लोगो के द्वारा जो भी मेहनत की जायेगी, उससे गरीब तबके के लोगो को योजनाओ का लाभ मिलेगा। इस कार्य मे जिला प्रशासन की टीम पूरा सहयोग करेगी।
कार्यशाला मे जिलाधिकारी ने कहा 10 जनवरी से घर-घर जाकर आंकडे लाये जाने है। आज कार्यशाला में जो भी बताया जा रहा है उसे समझ ले कही पर कोई शंका हो उसका समाधान अवश्य कराये। उन्होने कहा इस सर्वे फार्म को बनाने मे 08 माह का समय लगा है। उन्होने कहा सर्वे फार्म जब भरकर आयेगा उसका डाटाबेस बनाकर ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा अप्रेल 2019 से डाटाबेस के आधार पर छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देना शुरू कर दिया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, एएनएम का लोगों को जानकारी देने के लिए सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा वे फील्ड मे पारदर्शी कार्य करें ताकि वंचित लोगो को भी योजनाओ का लाभ मिल सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, जिम्मेदारी फाउन्डेशन की डायरेक्टर प्रिया शर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला मे 850 से अधिक आंगनबाडी कार्यकत्री व आशा, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, युक्ता मिश्रा, डॉ. हरेन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।