अब तीर्थ स्थलों की सुरक्षा के लिए मिशन ‘मर्यादा’

    0
    473
    हरकी पैड़ी

    उत्तराखंड पुलिस मां गंगा और तीर्थ-स्थलों की मर्यादा और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए मिशन ‘मर्यादा’ चलाएगी। इस दौरान तीर्थ स्थलों पर किसी भी प्रकार का उल्लंघन करने वालों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

    पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मां गंगा के किनारे हाल ही में वायरल हुए कुछ वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मिशन मर्यादा चलाने की घोषणा की है।

    मिशन मर्यादा के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन, मांसाहार करने अथवा अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों एवं किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

    इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों, मादक पदार्थों की अवैध बिक्री अथवा दुर्व्यवहार करने वालों के विरुद्ध भी पूर्व से स्थापित कानूनों के अनुरूप कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आगामी 15 दिवसों तक इस कार्यवाही को प्रमुखता से करते हुए आंकलन किया जाएगा।

    बैठक में बताया गया कि मिशन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रत्येक प्रभारी अपने कुशल एंव व्यवहारशील कर्मियों को तैनात कर व्यक्तिगत रूप से इसका आंकलन करेंगे।

    इसके अलावा आगामी ईद-उल-अज़हा के त्यौहार पर पुलिस की ओर से महामारी के दृष्टिगत की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा भी की गई। साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्णय लिए गए। इस संबंध में जनपदों के उलेमाओं एवं मौलवियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही पूर्व से ही सुनिश्चित करने एवं कुर्बानियों का समय एवं स्थानों का चयन उच्च न्यायालय के आदेशानुसार करने के लिए निर्देशित किया गया। ईद-उल-अज़हा के सम्बन्ध में थानास्तर पर पीस कमेटियों की बैठक करने को लेकर कहा गया।