भारत बंद का मिला जुला असर, जुलूस निकाला जबरदस्ती दुकानें बंद करवाई

0
999

देहरादून, दलित एक्ट में बदलाव को लेकर ऋषिकेश में भारत बन्द का मिला जुला असर देखने को मिला, जलुस के रूप मे विभिन्न दलित संगठनो ने सड़क पर उतर कर केन्द्र सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी की और बजार मे खुली हुई दुकानो को जबरदस्ती बंद करवाया। जगह-जगह दुकानदारों से बंद करवाने वालों की झडप हुई इसके बाद तहसील पहुंच कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया, दलित संगठनों का भारत बंद का मिला जुला असर रहा। वहीं, दलित समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की सहित विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन की सूचना है। ऋषिकेश व हरिद्वार में कई स्थानों पर जबरन दुकानें बंद कराई गई। हरिद्वार के बहादराबाद में प्रदर्शनकारियों ने कुछ दुकानों में तोड़फो़ड़ भी की। इस पर पुलिस ने लाठियां भी फटकारी।

देहरादून में दलित समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर जबरन शहर के प्रमुख बाजार पल्टन बाजार को बंद कराया। वहीं, अनुसूचित जाति, जनजाति संघर्ष समिति के आरक्षण के समर्थन में आयोजित बंद को देखते हुए ऋषिकेश में पुलिस प्रशासन ने नगर के 17 संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स तैनात किया गया है। आरक्षण समर्थक संगठनों के सदस्य वाल्मीकि नगर स्थित गांधी प्रार्थना मंदिर में एकत्र हुए।

अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद के समर्थन में समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकालकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जबरन बंद करा दिया। रेलवे रोड वाल्मीकि नगर से जुलूस शुरू हुआ। पूरे बाजार में जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारियों ने जो भी दुकानें खुली मिली उन के शटर गिरवा दिए।

कुछ व्यापारियों के साथ अभद्रता भी की गई। देहरादून रोड स्थित रामा पैलेस सिनेमा घर में कुछ प्रदर्शनकारी घुस गए जबकि थिएटर मालिक ने पहले से ही बंद करा रखा था।  इस कारण प्रदर्शनकारी थिएटर के भीतर नहीं घुस पाए। इन्होंने गेट में ताला जड़ दिया। प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद सिनेमा हॉल को खोल दिया गया, जिसमें शो जारी है। बाजार में घूमने के बाद प्रदर्शनकारी तहसील परिसर पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आरक्षण के समर्थन में प्रदर्शन किया। जुलूस में बड़ी संख्या में महिला युवा व अन्य लोग शामिल थे।

उधर आईडीपीएल और बापू ग्राम क्षेत्र में भी संघर्ष मोर्चा के सदस्य पंचायत घर में एकत्र हुए हैं। यहां से यह लोगों ने क्षेत्र में जुलूस निकाला। रुड़की में दलित समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। रामपुर गांव में युवकों ने दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर प्रदर्शन किया। वहीं नारसन में दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर जाम लगाया। साथ ही मांग उठाई कि कानून में संशोधन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।