देहरादून, मकर संक्राति एवं उत्तरायणी त्यौहार के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने असहाय एवं जरुरतमंदों को खिचड़ी, गर्म कपड़े एवं कम्बल वितरित किए। इससे पूर्व उन्होंने टपकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव रुद्र्धाभिषेक भी किया।
जोशी ने उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध त्यौहार घुघुती एवं उत्तरायणी के पावन पर्व की प्रदेशवासियों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, “मकर संक्राति के दिन सूर्य दक्षिणार्थ से उत्तराणर्थ की तरफ हो जाते हैं और आज के दिन से ही देव पक्ष के दिन प्रारम्भ होते हैं। सनातन धर्म में आज के दिन बड़ा ही महत्व है। इस दिन, माह और वर्ष की शुरुआत जरुरतमंदों के बीच दान-पुण्य कर किए जाने का प्रावधान है।”
उन्होंने बताया कि सफल वैवाहिक जीवन के नया वर्ष भी आज से प्रारम्भ हुआ है। इसलिए इस महत्वपूर्ण दिन को देवों के देव महादेव का आर्शीवाद प्राप्त करना तथा वंचितों एवं जरुरतमंदों की सेवा कर उन्हें अत्यधिक आत्मीय सुख एवं शांति का अहसास होता है।