कोरोनाः नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सांसद निधि के पांच करोड़ प्रशासन को दिए, विधायक भी आगे आये

0
493

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर तमाम उपायों और पाबंदियों के बीच  नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने दरियादली का सबूत दिया है। लोकसभा सदस्य भट्ट ने अपनी एक साल की पूरी सांसद निधि (पांच करोड़ रुपये) कोरोना विषाणु के संक्रणम की रोकथाम के लिए समर्पित करने की घोषणा की है।

नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि इस समय पूरा देश कोरोना विषाणु के कारण 21 दिन तक लॉक डाउन है। कोरोना विषाणु इस वक्त राष्ट्रीय आपदा बन गया है। इसके उपचार के लिए जो भी दवाइयां, सेनेटाइजर, गाउन और मास्क आदि के लिए जितना भी पैसा चाहिए हो उसे सांसद निधि से तुरंत अवमुक्त कर दिया जाए। उल्लेखनीय है कि उन्होंने डेंगू के समय भी ऐसी ही उदारता दिखाई थी।

नैनीताल के 6 विधायकों ने अपनी विधायक निधि से दिए 65 लाख
नैनीताल जनपद के 6 विधायकों ने कोरोना से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से कुल 65 लाख रुपये जारी किए हैं।मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन विधायकों में
  • डा. इन्दिरा हदयेश ने 15 लाख,
  • कालाढूंगी के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने 10 लाख,
  • नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने 10 लाख,
  • लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का ने 15 लाख,
  • भीमताल के विधायक रामसिह कैडा ने 5 लाख,
  • एवं रामनगर के विधायक दीवान सिह बिष्ट ने 10 लाख की धनराशि अपनी-अपनी विधायक निधि से जारी की है।
यह धनराशि जनपद मे कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण जांच- उपचार, दवायें,उपकरण तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु दी गई है।मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी को तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को यह धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र-अतिशीघ्र दवायें, उपकरण खरीद व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु 65 लाख स्वास्थ्य विभाग को अवमुक्त किये जा सकें। जिन विधायकों ने 15 लाख की धनराशि नही दी है, वे शेष धनराशि दूसरी किस्त मे देंगे।