पुल हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को सरकार देगी दो-दो लाख रुपये: गणेश जोशी

0
579

देहरादून, मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने वीरपुर पुल गिरने से डाकरा निवासी मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर परिवार को हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इससे पहले विधायक जोशी ने अन्य जैंतनवाला निवासी मृत व्यक्ति के परिवारजनों से मिलकर शोक प्रकट किया और सरकार से हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

विधायक जोशी ने शोकाकुल परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशों के बाद सरकार द्वारा प्रत्येक मृत व्यक्ति के आश्रित को दो-दो लाख एवं घायलों को पचास-पचास हजार की धनराशि दी जाएगी। विधायक जोशी ने घायलों व्यक्तियों के परिवारजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और सरकार की ओर से मदद किये जाने का आश्वासन दिया। सरकार जनता के साथ है और उनके हर सुख-दुख में साथ देने को तैयार है।”

विधायक जोशी ने बताया कि, “वह आज सुबह 11 बजे जिला प्रशासन, सेना, कैंट बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग वीरपुर पुल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वैली पुल अथवा नये पुल बनाये जाने की रणनीति पर चर्चा करेगें।”