विधायक जोशी ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

0
732

देहरादून, विधायक गणेश जोशी ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत हरियावाला खुर्द के जैंतनवाला में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

विधायक ने कहा कि 26 दिसम्बर को पेयजल मंत्री का कार्यक्रम जैंतनवाला में होना प्रस्तावित है, जिसमें कई विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। पेयजल योजनाओं के बनने के बाद क्षेत्र में पेयजल की किल्लत दूर हो जाएगी। भाजपा सरकार जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता डीपी गैरोला, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, ग्राम प्रधान नैन सिंह पंवार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।