छठ पूजा के लिए घाट का विधायक जोशी ने किया शिलान्यास

0
656

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राजपुर के काठबंगला में छठ पूजन के लिए बनने वाले घाटों का शिलान्यास किया। यह कार्य विधायक निधि के छह लाख की लागत से अगले दो महीने में सम्पन्न होगा।

विधायक गणेश जोशी ने उपस्थित जनसमूह को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयदशमी के पवित्र अवसर पर घाटों के निर्माण का कार्य प्रारम्भ होना शुभ संकेत है। उन्होनें बताया कि विधायक निधि के छह लाख लागत से बनने वाले यह घाट छठ पूजा के दौरान काठबंगला, वीर गबर सिंह बस्ती के हजारों लोगों को लाभान्वित करेगें।

स्थानीय निवासियों की सुविधा को देखते हुए विधायक जोशी द्वारा पिछली छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान घाटों के निर्माण की घोषणा की गई थी।