विधायक जोशी ने चलचला-सुवाखोली गांव का किया दौरा

0
712

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मंगलवार को मसूरी के निकट सोमवार को चलचला-सुवाखोली में बादल फटने से प्रभावित गांव चलचला के 13 परिवारों से मिलकर उनके रहने की व्यवस्था करायी।  प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुॅचे विधायक जोशी ने प्रभावित परिवारों एवं अन्य स्थानीय लोगों को सरकार की तरफ से हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होनें बताया है कि प्रभावित 13 परिवारों को गांववासियो की मदद से अन्यत्र शिफ्ट किया गया है और उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी की जा चुकी है।

विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित सभी 13 परिवारों को तत्काल फौरी रुप से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि दैनिक उपयोग की वस्तुऐं क्रय की जा सके। स्थानीय निवासी जयपाल भण्डारी ने बताया कि, ‘विधायक जोशी की पहल के बाद ही प्रशासन ने चलचला की सुध ली। प्रभावित आशा देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए सभी प्रभावित परिवारों को एक स्थान पर भोजन एवं अन्य दैनिक वस्तुऐं उपलब्ध करायी और एक ही स्थान पर रहने का प्रबंध भी किया।’

इस अवसर पर राजस्व उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश, जयपाल भण्डारी, अनुज कौशल, ब्रहमदत्त जोशी, मोहन सिंह नेगी, राम सिंह उपस्थित रहे।