विधायक जोशी ने बांटे गोल्डन कार्ड और गैस कनेक्शन

0
549

देहरादून। शहर के दून विहार में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शुक्रवार को 600 से अधिक लोगों को अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत गोल्डन कार्ड एवं 16 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना ने वैश्विक स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होनें कहा कि राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत 23 लाख परिवारों को कवर दिया जा रहा है और हजारों लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य में अब तक 2.93 लाख लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। विधायक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनके जन्मदिवस पर उन्हें एवं क्षेत्र की जनता को 50 करोड़ से अधिक की जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी है, जिसके लिए वह जनता की ओर से प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हैं। इस दौरान मण्क्ष पूनम नौटियाल, पार्षद संजय नौटियाल, भूपेन्द्र कठैत, सिकन्दर सिंह, श्याम सुन्दर चौहान, मोहित जायसवाल, सुरेन्द्र नेगी मोहन प्रधान सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।