अनुच्छेद 370 खत्म होने पर भाजपा विधायक ने बांटी मिठाई 

0
428
देहरादून, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया और मसूरी के पिक्चर पैलेस में मिठाई बंटवाई। उन्होंने लद्दाख को अलग केन्द्र शासित राज्य बनाए जाने पर भी केन्द्र सरकार का आभार जताया। इस मौके विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
विधायक जोशी ने कहा,  “यह भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस इतिहास के जनक हैं। यही नहीं इस एतिहासिक फैसले से पूर्व गृह मंत्री सरकार वल्लभ भाई पटेल की आत्मा को भी आज शांति मिली होगी और मैं उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित करता हूं। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, संविधान का अपमान और सेना का अपमान यह कश्मीर का मुख्य ध्येय था किन्तु केन्द्र सरकार ने इस ध्येय को समाप्त करने के लिए अनुच्छेद 370 हो हटा दिया। इसके हटते ही वहां के राष्ट्रविरोधी लोग अपनी दुर्व्यवहारपूर्ण व्यक्तव्यों से कश्मीर की जनता को गुमराह कर रहे हैं, किन्तु भारतीय सेना के जवान और अर्द्ध-सैनिक बलों के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों को अब भारत की नागरिकता नहीं मिल सकेगी, यह एक सबसे बड़ा काम सरकार ने किया हा। कश्मीर न सिर्फ पर्यटन के सहारे आगे बढ़ेगा बल्कि यहां फैक्ट्रियां एवं उद्योग भी स्थापित किये जाएंगे।