योजनाओं के नाम से धन के दुरुपयोग पर विधायक किशोर खफा

0
299

टिहरी विधायक ने जिला अस्तपाल बौराड़ी के समीप साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया। धीमी गति से हो रहे काम पर जहां विधायक ने नाराजगी जाहिर की, वहीं मात्र 42 वाहनों के लिए भारी भरकम राशि से बनाई जा रही पार्किंग के औचित्य पर सवाल खड़े करते हुये जल निगम के ईई को बुधवार को मौके पर तलब किया है।

विधायक किशोर उपाध्याय ने मंगलवार को पार्किंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि भारी-भरकम राशि खर्च करने के बाद के मात्र 42 वाहनों की पार्किंग की डेवलप की हो पायेगी, पार्किंग के अलावा शेष भूमि के उपयोग को लेकर कोई प्लान नहीं है। इससे मात्र पार्किंग के नाम पर साढ़े चार करोड़ के खर्च को विधायक के औचित्यहीन बताया।

विधायक ने कहा कि जनपद मुख्यालय पर कुछ निर्माण कार्य औचित्यहीन से प्रतीत होते हैं। साईं चौक पर के पास पार्किंग पर साढ़े तीन करोड़ खर्च करने के बाद भी पार्किंग शोपीस बनी है। इसी तरह से बौराड़ी स्टेडियम पर अब तक सात करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने के बाद भी स्टेडियम खेलने लायक नहीं बन पाया है। विधायक ने इस तरह के औचित्यहीन खर्चों को योजना के नाम पर किये जाने को जनता के पैसे का दुरूपयोग बताया। बौराड़ी में बने बस अड्डे की बदहाली पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

इस मौके पर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष पंकज बरवाण, असगर गली, विजय कठैत, विक्रम तोपवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।