मसूरी विधायक ने चिह्नित अतिक्रमण बाउंड्री तोड़ी

0
729

देहरादून, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने हाइकोर्ट के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान में सहयोग करते हुए स्वयं अपने आवास की बाउंड्री को तोड़ा, इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा करना अतिक्रमण के खिलाफ एक संदेश देना है।

प्रशासन द्वारा लाल निशाल लगाये जाने के बाद रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने आवास की बाउंड्री को खुद ही सब्बल और गैंती से तोड़ दिया।

विधायक ने बताया कि, “प्रशासन द्वारा उनकी बाउंड्री पर दो फुट तोड़ने का लाल निशान लगाया था और मेरे द्वारा तीन फुट दीवार तोड़ कर अतिक्रमण हटाया और सड़क चौड़ीकरण में प्रशासन को सहयोग किया।” उन्होनें यह भी स्पष्ट किया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया गया था, मात्र सड़क चौड़ीकरण के लिए यह तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा स्वयं प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका का सम्मान करना चाहें। उन्होंने बताया कि एमडीडीए और नगर निगम के कारण ही अतिक्रमण हुआ है।