मसूरी के लिए पेयजल की अत्यधिक महत्वपूर्ण योजना है: गणेश जोशी

0
467

देहरादून, मुख्यमंत्री घोषणा, राज्य सैक्टर एवं अन्य मदों से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की गहराती समस्या के समाधान का लेकर सचिवालय में पेयजल अधिकारियों की बैठक में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शिरकत की।

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि, “कोल्टी पेयजल योजना वर्ष 1971 में बनी थी और अब इसके राईजिंग मैन एवं तीनों स्टेजों पर पम्पिंग सेट बदलने के कार्य को मुख्यमंत्री घोषण के अधीन किये जाने को कहा। इस बाबत मसूरी शाखा ने शासन को 4.86 करोड़ की आगणन भेजा है। बैठक में यमुना नदी से मसूरी के लिए पेयजल योजना को दो वर्ष के अन्दर पूर्ण करने के लिए भी कहा।” उन्होनें कहा कि यह मसूरी के लिए पेयजल की अत्यधिक महत्वपूर्ण योजना है और इस योजना के बनने से मसूरी के लोगों को अत्यधिक राहत मिलेगी।

कालीदास रोड़ में वर्षो पुरानी सीवर लाइन को बदलने के लिए भी बैठक में वार्ता हुई। उन्होनें कहा कि यह सीवर लाइन अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गयी है और इसका पुर्ननिर्माण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होनें विभाग को तत्काल आगणन बनाकर एडीबी के माध्यम से कार्य स्वीकृत करवाने को कहा। विधायक जोशी ने अधिकारियों को कहा कि, “धोरणखास पेयजल योजना में पानी की टेस्टिंग के लिए जलसंस्थान को धनराशि प्रदान करने को कहा। कुठालगांव, बगरियालगांव एवं अनारवाला पेयजल योजनाओं की स्वीकृति भी राज्य योजना मद से प्रदान करने को कहा। साथ ही, सालावाला एवं दून विहार में पमि्ंपग योजना को प्रारम्भ कराये जाने की बात भी बैठक में हुई।”

सचिव पेयजल अरविन्द सिंह हयांकी ने विभागीय अधिकारियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को तत्काल शासन में भेजने को कहा। उन्होनें कहा कि जो कार्य मुख्यालय स्तर पर हल हो सकते हैं, उन्हें अगले एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा। उन्होनें मसूरी पेयजल योजना को तेज गति से प्रारम्भ करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।