विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश कोतवाली को टॉप 10 में आने पर दी शुभकामनाएं

0
894

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा देशभर के 15 हजार थानों के निरीक्षण में चयनित 10 थानों में उत्तराखंड के ऋषिकेश कोतवली का चयन होने पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश कोतवाली में जाकर थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी को शुभकामनाएं दी । साथ ही विधायक निधि से कोतवाली ऋषिकेश के लिए तीन कंप्यूटर एवं एक लाख रू0 फर्नीचर के लिए देने की घोषणा की।

prem chand agarwal

अग्रवाल ने कहा है उत्तराखंड के लिए यह गर्व का विषय है कि ऋषिकेश थाने को वरीयता सूची में स्थान प्राप्त हुआ है। अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड पुलिस ने लोगों के मन में विश्वास को स्थापित करने का कार्य किया है। देशभर के 15 हजार थानों में हुए सर्वेक्षण के आधार पर ऋषिकेश थाने को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। इस सर्वेक्षण में 80 मानकों के तहत थानो को वरीयता सूची में रखा गया है। सर्वेक्षण में अपराध, अनुशासन, प्रशासनिक दक्षता, भवन , ऑपरेशन, संसाधन, स्टॉप , आदि बिंदुओं को ध्यान में रखकर यह सर्वेक्षण किया है जिसमें ऋषिकेश कोतवाली को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है ।
अपनी शुभकामनाएं देते हुए अग्रवाल ने कहा कि इसी इमानदारी, कर्मठता एवं सूझबूझ से कार्य करने की उत्तराखंड में आवश्यकता है। इस अवसर पर श्यामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार, एसआई विजय भारती, एसआई कुलदीप सिंह, अन्य अधिकारी/ कर्मचारिगण व सम्मानित अथितिगण उपस्थित रहे।