एमएलए महेश नेगी के दर्ज हुए बयान,पीड़िता की भाभी का भी रिकॉर्ड हुआ स्टेटमेंट

0
887
उत्तराखंड

बुधवार की देर शाम भाजपा विधायक महेश नेगी बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार के कार्यालय पहुंचे और मुकदमे से संबंधित बयान दर्ज कराए। सीओ अनुज कुमार ने इसकी पुष्टि की।

सीओ ने बताया कि करीब.शाम 7:30 बजे विधायक बयान देने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे और बयान दर्ज करने के बाद रात 8:30 के बाद वह निकल गए । बताया कि जरूरत पड़ी तो उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले दुष्कर्म के आरोप में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण में पीड़िता ने दून पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज नहीं होने पर हाईकोर्ट की शरण लेने की बात कही है।

पीड़िता ने बेटी और खुद की सुरक्षा की मांग दोहराई है। बुधवार को पीड़िता अपनी भाभी संग नेहरू कालोनी चौकी पहुंची थी। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग से संबंधित मुकदमे को लेकर महिला की भाभी के बयान दर्ज किए हैं। नेहरू कालोनी थाने में भाजपा विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने अल्मोड़ा निवासी एक महिला समेत चार लोगों पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था।आरोप था कि आरोपी पक्ष ने दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच करोड़ रुपये की मांग की।

इस मुकदमे के बाद महिला ने भी डीआईजी अरुण मोहन जोशी को तहरीर देकर विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था और बेटी का डीएनए टेस्ट कराने की मांग उठाई थी।इस प्रकरण में नेहरू कालोनी पुलिस ने बुधवार को महिला की भाभी को बयान देने के लिए बुलाया गया था। मुकदमे के विवेचक चौकी प्रभारी धनीराम पुरोहित ने नेहरू कालोनी पुलिस चौकी में भाभी के बयान दर्ज किए।

बयान दर्ज होने के बाद महिला ने मीडिया से बातचीत में दुष्कर्म से संबंधित मुकदमा दर्ज नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव से उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है।कहा कि दून पुलिस को उनकी तहरीर पर अलग मुकदमा दर्ज करना चाहिए। कहा कि अगर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी और विधायक का डीएनए मिलान कराया जाए। कहा कि, अगर मैं विधायक पर झूठे आरोप लगा रही हूं तो विधायक खुलकर सामने आएं। वहीं, विवेचक चौकी प्रभारी धनीराम पुरोहित ने बताया कि मुकदमे में आरोपियों में शामिल महिला की भाभी के बयान दर्ज किए गए हैं।