भाजपा विधायक को समर्थकों ने सुनाई खरी खोटी

0
362
विधायक
झबरेड़ा विधान सभा के ग्राम भक्तों वाली में स्थानीय विधायक देशराज कर्णवाल को कोरोना आपदा में जनसमस्याओं की अनदेखी के कारण गांव वालों द्वारा दौड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं भाजपा विधायक को दौड़ाने से पूर्व समर्थकों ने खूब खरी खोटी सुनाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल अपने भाजपा समर्थकों से मिलने गांव भक्तोवाली में पहुंचे। जहां विधायक को देखकर भाजपा समर्थकों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने विधायक देशराज कर्णवाल को जमकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। उनके सवालों का भाजपा विधायक के पास कोई जवाब नहीं था। भाजपा समर्थकों ने विधायक देशराज कर्णवाल को बलात्कारी व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर लाइव आने, गांव में विकास न कराने, विकास कराने की झूठी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई।
इतना ही नहीं एक भाजपा समर्थक ने तो यहां तक कह दिया कि आपके चुनाव में मैंने आपको पूरा सहयोग किया था, लेकिन आपने उसका सम्मान नहीं किया। एक समर्थक ने तो विधायक को कहा कि विधायक पद की गरिमा है जिस दिन विधायक नहीं रहे उस दिन डंडों से पिटाई करेंगे। अनेकों समर्थकों इस विधायक को खूब भला बुरा कहा लेकिन विधायक तो विधायक थे सब हंसकर टालते रहे। जब विधायक ने अपनी बात कहनी चाही तो गांववालों ने उनकी बात नहीं सुनी। समर्थक गांव वालों में विधायक के प्रति इतना गुस्सा था कि उन्होंने दौड़ा लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=7tlooEA8SRo