इन भाजपा विधायक के घर की शादी का न्यौता क्यों दे रही है उत्तराखंड सरकार?

0
1315

शादी के एक कार्ड से उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है। हरिद्वार के ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने गोद ली हुई बेटी की शादी के कार्ड में उत्तराखंड सरकार का ही लोगो लगा डाला। इस कार्ड को लेकर बीजेपी विरोधियों के निशाने पर आ गई है।

वहीं नेता जी शादी जैसे निजी आयोजन में सरकारी लोगो के इस्तेमाल को सही बता रहे हैं औऱ कहते हैं कि ये उनका अधिकार हैं। इनका कहना है कि एक बार विधायक बनने के बाद जिंदगी भर के लिए लोगो लगाने का हक मिल जाता है।

बीजेपी विधायक के इस कारनामे पर विरोधियों ने भी हमला बोल दिया। कांग्रेस सुरेश राठौर पर कार्रवाई की मांग कर रही है। पहली बार विधायक बनने वाले राठौर उत्तराखंड में बीजेपी के दलित नेता हैं। सुरेश राठौर उत्तराखंड एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

बहरहाल नेताओं के निजि कार्यक्रमों में सरकारी अदिकारियों और तंत्र के इस्तेमाल का ये कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी एक सत्ताधारी नेता के निजि कार्यक्रमों का कार्ड बांटने की जिम्मेदारी सरकारी शिक्षकों को दिये जाने का मामला राजनिति गरमा चुका है।