आधार से लिंक होंगे मनरेगा के खाते

0
728
मुर्दों
FILE

पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न ब्लॉकों में मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारकों के बैंक खातों को आधार नंबर से लिंक करने के लिए ब्लॉक स्तर पर आधार सीडिंग शिविर लगाये जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। सीडीओ ने इस अभियान के लिए कार्ययोजना तैयार कर दी है, जिसमें खंड विकास अधिकारियों तथा बैंकर्स के संयुक्त प्रयासों से खातों में आधार नंबर जोड़कर जॉब कार्ड धारकों को आधार बेस्ड भुगतान प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा, सीडीओ ने सीडिंग कार्य को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों व बैंकर्स के साथ बैठक कर इस अभियान की रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केेंद्र सरकार के निर्देशों के बाद जिले में सभी जॉब कार्डधारकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ा जाना है,  जिले में 1 लाख 16 हजार के सापेक्ष 1 लाख 8 हजार मनरेगा जॉब कार्डधारकों के खातों को आधार से जोड़ा जा चुका है। जबकि 63 हजार जॉब कार्ड धारकों को आधार बेस्ड भुगतान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अवशेष के लिए विशेष आधार सीडिंग शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, ‘पूर्व में कई जॉब कार्डधारकों के एक से अधिक या अन्य लोगों के खातों का विवरण जॉब कार्ड में दिया गया था, लेकिन अब आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में ही उनकी मजदूरी का भुगतान सीधे तौर पर किया जायेगा। विशेष सीडिंग अभियान के दौरान पिछले दो वर्षों से जॉब कार्ड का उपयोग न करने वालों का चिह्निकरण कर उन्हें निरस्त किया जाएगा।ब्लाक स्तर पर 25 व 26 जुलाई को विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके बाद न्याय पंचायत व अवशेेष जॉब कार्ड धारकों के लिए समापन शिविर पुनः ब्लाक मुख्यालयों में आयोजित किये जायेंगे।’

विजय कुमार जोगंडे ने आधार नंबर को बैंक खातों में जोड़ने के लिए बैंकर्स की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा कि बैंकर्स ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर जॉब कार्डधारकों के खातों को आधार से जोड़ेंगे, इस मौके पर मौके पर परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पीई दीपक रावत, डीपीआरओ एमएम खान, लीड बैंक अधिकारी नंद किशोर एवं विभिन्न बैंकों के बैंकर्स, बीडीओ भाष्करानंद भट्ट, रामेश्वर सिंह चौहान, आशाराम पंत समेत एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।