शातिर मोबाइल ठग गिरफ्तार

0
688

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने स्मार्ट फोन के नाम पर लोगों के हाथ में कांच के टुकड़े थमा कर हजारों रुपये का गोलमाल करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। बीते रोज आरोपियों ने दो युवकों को ऐसे ही ठगा और मौके से फरार हो गए। पीडि़तों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटे के भीतर ही जालसाजों के पूरे गैंग को हवालात में पहुचा दिया। ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहने वाले प्रवीन मौर्य ने बताया कि बीती सुबह वह अपने घर के पास खड़ा था। उसके साथ पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी राहुल भी खड़ा था। तभी बाइक पर सवार हो कर चार युवक उनके पास पहुंचे।

आरोपियों ने प्रवीन व राहुल ने फोन खरीदने के लिए कहा और कहा कि उनके पास कई स्मार्ट फोन हैं। अगर वह खरीदना चाहें तो वह बेहद सस्ते में उन्हें स्मार्ट फोन दे सकते हैं। दोनों युवकों को भरोसे में लेने के लिए आरोपियों ने युवकों को एक स्मार्ट फोन भी दिखाया। ये फोन युवकों को पसंद आ गया और दोनों खरीदने के लिए राजी हो गए। पांच हजार रुपये में एक फोन का सौदा तय हुआ। जिसके बाद प्रवीन और राहुल ने एक एक मोबाइल फोन ले लिया और आरोपियों के हाथ में दस हजार रुपये थमा दिए।

पैसे मिलने के बाद बाइक सवार आरोपी वहां से चलते बने। स्मार्ट फोन पूरी तरह पैक थे। जैसे ही प्रवीण ने मोबाइल के बॉक्स को खोला तो उसके होश उड़ गये। पैकिंग के अंदर स्मार्ट फोन के बजाय कांच का टुकड़ा था। जिसके बाद राहुल ने अपना फोन चेक किया, लेकिन राहुल भी ठगा जा चुका था। अब दोनों पीडि़त आनन फानन में पुलिस के पास पहुंचे और पूरा वाक्या उनके सामने बयां किया। अच्छी बात यह रही है कि राहुल और प्रवीन ने आरोपियों के बाइक का नंबर नोट कर लिया था। प्रवीन ने बताया कि आरोपियों के पास इस तरह के कई कांच के टुकड़े पैकिंग में है। इस सूचना के बाद आनन फानन में पुलिस सक्रिय हो गई। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस भी अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में निकल पड़ी।

पुलिस ने बीती शाम दो बाइक्स पर सवार चार युवकों को शिवनगर तिराहे से धर दबोचा। आरोपी अपने अगले शिकार की तलाश में थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में अब्दुल बहाव, शहनवाज, फरीद और तहसीब उर्फ भोलू हैं। चारो आरोपी खालापार मुजफ़्फ़रनगर के रहने वाले है। इनके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है।