कांवड़ियों की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल वैन शुरू

0
459
(हरिद्वार) केईआई इंडस्ट्रीज ने सावन कांवड़ मेेला को समर्थन देते हुए दो मोबाइल वैन्स का गुरुवार को शुभारम्भ किया। जो उक्त वैन कांवडियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं कनेक्टिविटी की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। मेले में बड़ी संख्या में भीड़ के मद्देनजर कम्पनी की मोबाइल वैन्स हजारों श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, मल्टीपल चार्जिंग पॉइंट एवं वीडियो कॉलिंग सुविधा मुहैया कराएंगी।
इस अवसर पर कम्पनी की नॉन एक्जक्टिव डायरेक्टर अर्चना गुप्ता ने कहा कि हम समाज कल्याण के लिए हमेशा सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे हैं। हर वर्ष होने वाली कांवड़ यात्रा की बात करें तो इसमेें हिस्सा लेने वाले श्रुद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कम्पनी यात्रा के दौरान इन तीर्थयात्रियों के सामने आने वाली समस्याओं को हल कर उनकी यात्रा को सुखद बनाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन्स कई शहरों में श्रद्धालुओं के साथ चलेंगी। हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, स्योहारा, धामपुर, बिजनौर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, लखनऊ, उन्नाव, वाराणसी और कानपुर जैसे शहरों में वैप अपनी सेवाएं देगी। इसके अलावा कंपनी इन्फोर्मेटिक्स इन्फोग्राफिक्स के साथ मेले के बारे में जानकारी का डिजिटल प्रसार कर रही है।