पटाखों के धमाकों में लाखों के मोबाईल चोरी

0
625

रुद्रपुर- पुरा शहर जहां दीपावली के जश्न में डूबा था और आतिशवाजियों से शहर गूंज रहा था, वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरों ने इसका भरपूर फायदा उठाया और जिला मुख्यालय की एक दुकान से लाखों के मोबाईल चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया, दीपावली की रात पटाखों के शोरगुल का फायदा उठाते हुए चोरों ने दुकान के ताले तोड़ कर 200 मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी हुए मोबाइल की कीमत करीब बीस लाख रुपये बताई जा रही है।

शहर की ओमेक्स कालोनी निवासी सचिन अरोरा की सिविल लाइन में सैमसंग मोबाइल की दुकान है। बुधवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने दुकान का शटर का ताला काटकर लाखों के मोबाइल चोरी कर लिए। आज तड़के करीब तीन बजे गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने दुकान खुली देखी। इस पर पुलिसकर्मी दुकान में गए तो सामान बिखरा था। उन्होंने विजिटिंग कार्ड में मिले नंबर पर कॉल कर सचिन को चोरी की जानकारी दी। वहीं पुलिस आस पास के सीसीटीवी के फूटेज खंगाल रही है और चोरों को पकडने के लिए अलग अलग टीमें बनाकर दबीश दे रही है।