सई का लुक छिपाने के लिए ‘दबंग 3’ के सेट पर मोबाइल पर लगी रोक

0
493
सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ के सेट पर मोबाइल फोन बैन कर दिया गया है। इस फिल्म से फिल्म अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर की बॉलीवुड में एंट्री हो रही है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। सलमान खान की पत्नी रज्जो का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ दृश्यों की शूटिंग पूरी की है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों शोरों से चल रही है। जब से फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है, तब से सेट की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
फिल्म ‘दबंग 3’ में सई मांजरेकर सलमान के कॉलेज के दिनों की गर्लफ्रेंड की भूमिका की भूमिका में नजर आएंगी। सई के लुक को छिपाकर रखने की कोशिश की जा रही है। उन्हें सलाह दी गई है कि वे सार्वजिनक जगहों पर ज्यादा न निकलें। क्योंकि इससे उनकी तस्वीर वायरल होने की संभावना बढ़ सकती है। शूटिंग के दौरान सेट पर किसी को फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। क्योंकि फिल्म के सेट पर कलाकारों के अलावा और भी लोग होते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकी कोई चुपके से सई की तस्वीरें नहीं ले पाए। फिल्म में कन्नड़ एक्टर सुदीप विलेन की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। फिल्म ‘दबंग 3’ को सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही है।