प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। रिलीज के पहले दिन सिर्फ 2 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फ़िल्म ने शनिवार और रविवार को बेहतर कारोबार किया। शुक्रवार को पहले दिन इस फ़िल्म ने 2.88 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे दिन शनिवार को फ़िल्म के कारोबार में बेहतरी देखी और कारोबार का आंकड़ा 3.76 करोड़ तक हो गया। तीसरे दिन, रविवार को ये कारोबार और ज़्यादा बेहतर हुआ और कमाई का आंकड़ा 5.12 करोड़ तक हो गया। इस तरह से पहले तीन दिनों में 11.76 करोड़ की।कमाई के साथ इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्थिति काफी बेहतर कर ली है।
इस फ़िल्म के साथ रिलीज हुई अर्जुन कपूर की फ़िल्म इंडियाज मोस्टवांटेड की हालत बहुत अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। पहले दिन इस जासूसी थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 करोड़ का कारोबार किया था। शनिवार और रविवार को फ़िल्म ने थोड़ा बेहतर कारोबार किया, लेकिन इन तीन दिनों में इस फ़िल्म का कारोबार लगभग 8 करोड़ ही हो सका।
फिल्म कारोबार के जानकार तीन दिनों के प्रदर्शन के आधार पर अनुमान लगा रहे हैं कि पहले सप्ताह में नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म 20 से 24 करोड़ के बीच कारोबार कर सकती है, वहीं इंडियाज मोस्ट वांटेड के लिए जानकारों का अनुमान है कि पहले सप्ताह में इस फ़िल्म का कारोबार 20 करोड़ से कम रहेगा। जानकारों ने पहले तीन दिन के कारोबार के आधार पर अर्जुन कपूर की इस फ़िल्म को असफल करार दिया है। ये उनकी लगातार दूसरी फ़िल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही है। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड भी बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई थी।