मोदी के रंग व पिचकारी से बाजार में आई रौनक

    0
    1693
    होली महापर्व में बच्चों के माध्यम से मोदी और केजरीवाल एक-दूसरे को रंगों से रंगीन कर देंगे।होली के लिए बाजार में आई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो पिचकारी में लगी हुई है। डोरेमोन हो या निंजा, या फिर मोटू-पतलू, ये सभी होली के उल्लास में रंगीन होंगे। ‘एके-47’ हो या ‘मशीनगन’ सभी से गोली के बजाय रंगों की फुहार निकलेगी।
    दरअसल, इस बार बाजार में मोदी-केजरीवाल की फोटो पिचकारियों तथा रगों के पैकेट के ऊपर लगी हुई हैं और यह सभी के आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। साथ ही बच्चों के पसंदीदा कार्टून वाली पिचकारियां भी खूब आकर्षण का केंद्र बन रही है। पलटन बाजार समेत शहर के तमाम बाजारों में जगह जगह पिचकारियों की दुकान सज चुकी हैं। बच्चो के पसंदीदा कार्टून छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरेमोन, बालवीर, निंजा, गणेश जैसे आकार वाली डिज़ाइनर पिचकारियों की भरमार है। बंदूक व टैंक के आकार वाली पिचकारी भी खूब पसंद की जा रही है। इनकी कीमत 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है। साथ ही ऐसी पिचकारी भी है जिसमे रंगीन पानी भरने की जरूरत ही नहीं है। इस पिचकारी के अंदर ही एक नही बल्कि कई रंग होते हैं। पलटन बाजार में पिचकारी विक्रेता ने बताया की मोदी-केजरीवाल की फोटो लगी पिचकारियों की बहुत ज्यादा बिक्री होने के कारण कुछ ही पिचकारी बची है। अब और पिचकारियां मंगवा रहे है। बच्चो में तो कार्टून डिजाईन वाली पिचकारियों का ही क्रेज है। व्यापारी पंकज ने बताया कि मछली, मगरमच्छ और अन्य जानवरों के आकार वाली पिचकारियां भी खूब पसंद की जा रही है।
    साथ ही  लोगो को भी इन राजनितिक चेहरों के साथ होली खेलने में खासा उत्साह दिख रहा है।
    बीजेपी के जीत के बाद उत्तराखंड के लोग नारंगी व हरे रंग से होली खेलने पर ज्यादा पसंद कर रहे हैं।