नई दिल्ली, देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक त्योहार अब खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं से मिलने और उन्हें लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंकते हुए विभिन्न राज्यों में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिशन-2019 की जीत सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को ताबड़तोड़ पांच रैलियां करेंगे। उत्तर पद्रेश में तीन और पश्चिम बंगाल में दो रैलियां उनकी प्रस्तावित हैं। पीएम मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आज उत्तर प्रदेश में धुआंधार पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।
गुरुवार को पीएम मोदी ममता के गढ़ में पश्चिम बंगाल के बांकुरा में सुबह 10 बजे पहली जनसभा करेंगे। दूसरी जनसभा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सुबह 11:40 बजे प्रस्तावित है। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तीसरी रैली दोपहर 3:10 बजे संबोधित करेंगे। चौथी रैली शाम 4:45 बजे यूपी के जौनपुर में होगी। इसके बाद शाम 6:40 बजे पीएम मोदी संगम नगरी प्रयागराज में पांचवीं जनसभा करेंगे।