पीएम कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी, आज पहुंचेंगे मोदी

0
663

आचार सहिंता के बाद उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू होने जा रहा है। 28 मार्च को रुद्रपुर के एफसीआई गोदाम के सामने मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है। जिसको लेकर बीजेपी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं। मोदी मैदान के नाम से मशहूर मैदान में देर रात तक तैयारियों का काम किया गया और देर रात एसपीजी की टीम भी रुद्रपुर पहुंच चुकी थी। कल डीएम नीरज खैरवाल और एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने भी मैदान का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार 28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर में प्रस्तावित दौरा है। जहां पर वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील भी लोगो से करेंगे। बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर दिन और रात में मजदूरों द्वारा काम किया गया। मोदी के चुनावी दौरे को लेकर SPG की टीम ने रुद्रपुर में डेरा डाल दिया है। एसपीजी की निगरानी में मैदान में मंच से लेकर तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं।

दरअसल 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में सहकारिता विभाग की योजनाओं का शिलान्यास और जनसभा को भी इसी मैदान में संबोधित करना था। लेकिन पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इसके बावजूद उन्होंने जनता को फोन से संबोधित किया था और जनता को आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही रुद्रपुर आएंगे।

वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने बताया कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को रुद्रपुर आ रहे हैं जहां पर वो मोदी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही, प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में उन्हें सुनने के लिए लाखों लोगों पहुचेंगे।