केन्द्र में एक बार फिर बनेगी मोदी की सरकारः रामदेव

0
584
रामदेव
हरिद्वार, लोकसभा चुनाव का 23 मई को परिणाम आने के बाद केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। यह कहना है योगगुरु स्वामी रामदेव का। बाबा ने 2014 के चुनाव में खुलकर मोदी का प्रचार किया था लेकिन मौजूदा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार से परहेज कर रहे बाबा अंतिम चरण के चुनाव से पहले ऐलानिया तौर पर मोदी और भाजपा के पक्ष में खड़े हो गए हैं।
उन्होंने मोदी को विश्व नेता बताते हुए  कहा कि, “मोदी के नेतृत्व में भारत में एक मजबूत और निर्णय लेने वाली सरकार बनेगी। इससे भारत को दुनिया भर में सम्मान मिलेगा।” बाबा ने अभिनेता कमल हासन के बयान को बौद्धिक दिवालियापन बताया और बंगाल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लोकतंत्र का अपमान करार दिया।
स्वामी रामदेव ने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद इस देश में कुछ लोगों का राजनैतिक स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा। ऐसे में उनको होने वाले हाई ब्लड प्रेशर व हाईपर टेंशन को ठीक करने के लिए कपाल भांति और अनुलोम-विलोम की आवश्यकता पड़ेगी। विपक्षी नेताओं के दावे को खारिज करते हुए बाबा ने साफ तौर पर कहा कि देश में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे।
मोदी को विश्व नेता बताते हुए बाबा ने कहा कि, “उनको मेरा आशीर्वाद पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा। मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत और निर्णय लेने वाली सरकार आएगी और देश में राजनैतिक अराजकता व असहिष्णुता के माहौल पर विराम लगेगा, वैश्विक स्तर पर आज एक वैश्विक नेता की अपेक्षा है, जिसे पूरा करने में नरेन्द्र मोदी सक्षम हैं।
अभिनेता से नेता बने कमल हासन के बयान पर टिप्पणी करते हुए बाबा ने कहा कि, “हिन्दुओं को आतंकवादी व हिंसक कहना गलत है। कमल हासन अभिनेता तो अच्छे हो सकते हैं लेकिन उनकी नीयत में खोट है। बंगाल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा व आगजनी को उन्होंने लोकतंत्र और मतदाता का अपमान बताया।”
उन्होंने कहा कि यह ममता बनर्जी की बौखलाहट को प्रदर्शित करता है और ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ की कहावत को चरितार्थ करता है।