मोइन खान का खेल विभाग चमोली ने किया सम्मान

0
735

गोपेश्वर, अंर्तराष्ट्रीय मेडलिस्ट मोइन खान को उनके गृह जनपद चमोली पहुंचने पर खेल विभाग, चमोली तथा गोपीनाथ वालीबाल एसोसिएशन चमोली ने स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में सम्मनित किया गया।

सितम्बर, 2018 में पेनांग मलेशिया में आयोजित एशिया पेसिपिक मास्टर्स गेम चैंपियनशिप में गोपेश्वर जनपद चमोली के मोईन खाॅन ने 4×400 मीटर रिले दौड में देश के लिए कास्य पदक जीतकर देश का ही नहीं, अपितु अपने उत्तराखंड के साथ-साथ जनपद चमोली का नाम भी रोशन किया। बुधवार को मोइन खान को शानदार सफलता के लिए गोपेश्वर आगमन पर शहरवासियों खिलाड़ियों ने स्वागत करते हुए खेल विभाग ने स्मृति चिह्न व शाॅल पहनाकर सम्मानित किया गया। वर्तमान में विगत चार वर्षो से राजकीय इंटर कालेज गजियावाला देहरादून में पीईटी के पद पर तैनात रहते हुए ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज फुटबाल टीम के सदस्य रहते हुए उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इस अवसर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह चैधरी, हेम पुजारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी घाट शरत सिंह भंडारी, नारायण सिंह नेगी, राजपाल सिंह चौधरी, तनवीर अहमद, कमल किशोर सिंह आदि मौजूद थे।