एटीएम क्लोनिंग के ​जरिए नौ लोगों के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

0
695
ATM fraud

देहरादून। थाना नेहरु कालोनी क्षेत्र में एटीएम क्लोनिंग की घटना सामने आई है। एटीएम क्लोनिंग के ​जरिए नौ लोगों के खाते कुल तीन लाख 85 हजार रुपये निकाले गये है। घटना के बाद पुलिस भी सकते में आ गई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में शनिवार को थाना नेहरू कोलोनी पर नरेंद्र राणा शाखा प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक नत्थनपुर जोगीवाला ने एक तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया कर लिया है। तहरीर में नरेंद्र राणा ने बताया कि आठ दिसम्बर की रात्रि को बैंक के में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक डिवाइस लगाई गई। जिसके माध्यम से नौ लोगों के एटीएम का क्लोन बना कर 3,85,000 रुपए निकाल लिए गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। अबतक के जांच में घटना करने वाले दो व्यक्ति प्रकाश में आए। जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही है।
इनके खाते से निकाले गये रुपये
– काजल अरोड़ा पुत्री कमल अरोड़ा निवासी आदर्श कॉलोनी, नत्थनपुर जोगीवाला, देहरादून, कुल रुपए 44000 निकाले गए।
– दिनेश कुमार पुत्र ब्रह्मदत्त निवासी ग्राम नत्थनपुर, नेहरू कॉलोनी ग्राम देहरादून, कुल रुपए 40000-निकाले गए।
– आरएल कुंवारा निवासी भागीरथी कॉलोनी गोवर्धनपुर जोगीवाला, कुल रुपए 80000 निकाले गए।
– अनुराधा पत्नी अनिल मनोरी निवासी 369 जागृति विहार जोगीवाला, देहरादून, कुल रुपए 50000 निकाले गए।
– सूबेदार मोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय केदार सिंह एवं धोली देवी एवं पंकज नेगी निवासी ज्वालपा एनक्लेव मोकमपुरा खुर्द देहरादून के 65000 रुपए निकाले गए।
– जितेंद्र सिंह निवासी शताब्दी एनक्लेव नथानपुर जोगीवाला के 7500 रुपए निकाले गए।
– मनीषा पुत्री सत्य काम पोखरियाल निवासी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के रुपए 24000 निकाले गये।
– पूजा बिष्ट पत्नी चंदन सिंह निवासी शताब्दी एनक्लेव नेहरूग्राम के 40000 रुपए निकाले गए।
– हिमांशु चंदोला पुत्र एससी चंदोला निवासी जागृति विहार नत्थनपुर जोगीवाला के 35000 रुपए निकाले गए।