हरिद्वार। रुड़की में लगातार लोगों के बैंक खाते से पैसे निकलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लोगों की मेहनत की कमाई को बैंक खाते में जमा करने के बाद वह सुरक्षित समझी जाती है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि बैंक के खातों में भी लोगों का पैसा सुरक्षित नहीं है। कारण की ठगों द्वारा लगातार लोगों के खातों से रुपये निेकाले जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
ऐसा ही एक मामला गुरुवार को रुड़की में सामने आया। शादाब पुत्र इरशाद सिविल लाइन निवासी के पास सुबह सबेरे 4 बजे फोन पर मैसेज आया कि उनके अकाउंट से बीस हजार की रकम निकाली गई है। लेकिन इससे पहले शादाब कुछ समझ पाता तुरंत ही कुछ देर बाद दो और मैसेज आए। जिसमें लिखा था उनके खाते से बीस बीस हजार मिलाकर साठ हजार रुपए निकाले गए हैं। सुबह होते ही शादाब अपने परिजनों को लेकर एसबीआई बैंक जादूगर रोड पहुंचा तो बैंक के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके अकाउंट से जो पैसे निकले हैं वह झारखंड में निकाले गए हैं। इसलिए वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते। जहां एक और लोगों के द्वारा बैंक में अपना पैसा सुरक्षित समझा जाता है लेकिन अब बैंकों में भी लोगों के पैसे सुरक्षित नहीं है। पीड़ित के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा एटीएम का इस्तेमाल भी नहीं किया गया। बावजूद इसके बैंक ने मामले से पल्ला झाड़ लिया।