दिन में बंदर का और रात में जंगली सुअरों का आतंक

0
2202

विकासनगर, सहसपुर ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांवों के काश्तकार जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। दिन में बंदर व रात में जंगली सुअर काश्तकारों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। काश्तकारों ने वन विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

सहसपुर ब्लॉक के अटकफार्म, केंचीवाला, धन्नोवाला, खैरी, बहादरपुर, तेलपुरा, राजावाला, भगवानपुर, कोठड़ा संतूर, भगवानपुर, पौड़वाला पंचायत के काश्तकार इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं, काश्तकारों की फसलों को जंगली जानवर चौपट कर रहे हैं। तेलपुरा के काश्तकार नारायण सिंह फर्सवाण, लीला प्रसाद थापा, राम सिंह थापा, भरत सिंह थापा, बलबहादुर थापा, राजू थापा, हरीश चौहान, उत्तम ने कहा कि इन दिनों काश्तकारों की खेतों में गेहूं, आलू, टमाटर, सरसों सहित चारा बोया हुआ है, जिसे जंगली जानवर नष्ट कर रहे हैं। कहा कि दिन में बंदर खेतों सहित घरों के अंदर रखे हुए सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बंदरों के आतंक से बच्चों को भी भय लगा रहता है।

जबकि रात में जंगली सुअर खेतों में घुस कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। काश्तकारों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों से कई बार जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारी काश्तकारों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर, देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज के एसडीओ गुलवीर सिंह ने कहा कि कुछ समय पूर्व वन विभाग की टीम ने बस्ती में घुसे बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा था। शीघ्र ही बंदर पकड़ने का अभियान दुबारा शुरु किया जाएगा जबकि सुअरों से रखवाली के लिए काश्तकारों को खेतों के किनारे बाड़ लगाने के लिए कहा जा रहा है।