मौसम ने बदली करवट, उत्तराखंड पहुंचा मानसून

0
673

उत्तराखंड में करवट बदलते मौसम से मैदानी क्षेत्रों ने राहत महसूस की, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी है। बुधवार की सुबह से ही उत्तराखंड के सभी जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में बारिश भी हुई। वहीं, गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश होने की संभावना बनी हुई  है। इसके अलावा पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी बादल छाए है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि, “मॉनसून बीते बुधवार को उत्तराखंड पहुंच चुका है, कई जगहों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश हुई है, लेकिन ऐसी कोई चेतावनी नहीं है। तीस जून और 1 जुलाई को उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।”

मौसम के इस रंग का पर्यटक और तीर्थयात्री लुत्फ उठा रहे हैं।  दूसरी ओर कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले में बारिश मुसीबत का सबब बनने लगी है।