देहरादून, रुद्रप्रयाग जिले के चिरबतिया गांव में दूसरी मानसून हिल हॉफ मैराथन 2019 का आयोजन आगामी एक सितंबर को किया जाएगा। इस हॉफ मैराथन को जिला प्रशासन-रुद्रप्रयाग, पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा।
देहरादून स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रुद्रप्रयाग जिले के एडीएम अरविन्द पाण्डे ने यह जानकारी दी। चिरबतिया (लुथिया) गांव में यह हॉफ मैराथन आयोजित होगी। मैराथन को चार श्रेणियों में बांटा गया है। जिनमें हॉफ मैराथन 21.1 किमी, चैलेंज रन 10 किमी, चैलेंज रन 5 किमी, चैलेंज रन 3 किमी तय किया गया है।
एडीएम अरविन्द पाण्डे ने कहा कि, “यह हॉफ मैराथन इन गांवों में एक नई शुरुआत के तौर पर अपनी भूमिका निभाएगी। जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना पैदा करना है। रिलायंस फाउंडेशन मानता है कि खेल एक प्रभावी माध्यम है। जिससे युवाओं में टीमवर्क, अनुशासन और प्रतिबद्धता जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को विकसित किया जा सकता है। इस हॉफ मैराथन का आयोजन ‘पहल हिमालया’ (रिलायंस फाउंडेशन के मार्गदर्शन में चिरबतिया गांव में संचालित आत्मनिर्भर सहकारी संस्था) द्वारा ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों के लिए किया जा रहा है।”