इस बार ज्यादा श्रद्धालु आ रहे बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड

0
662
चारधाम

गोपेश्वर। गत वर्षों तक जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर बडे-बडे केंद्रीय मंत्री बदरीनाथ, केदारनाथ आये इस बार बडे-बडे वीआईपी बदरीकेदार के दर्शन के लिए कम आये हों पर आम श्रद्धालुओं की बदरी-केदार समेत चारों धामों में उपस्थिति और श्रद्धा देखते ही बन रही है। कपाट खुलने से लेकर अब तक की संख्या ने रिकार्ड बना दिया है।
बदरीनाथ में मंगलवार तक 06 लाख 95 हजार 94 श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये। वही केदारनाथ में 06 लाख 91 हजार 29 श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये है। बीकेटीसी व चमोली जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन धामों के साथ-साथ हेमकुंड में अब 75 हजार 503 ने मत्था टेका। गंगोत्री में 3 लाख 29 हजार 742 तथा यमनोत्री में 03 लाख 16 हजार 104 तीर्थ यात्रियों ने मां गंगा, यमुना के दर्शन किये।
तय कार्यक्रम के अनुसार केदारनाथ के 29 अप्रैल के कपाटो उदघाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई मुख्यमंत्रियों को आना था परंतु कार्यक्रम स्थगित हुआ। लेकिन उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत बदरीकेदार के दर्शन के लिए पहुंचे। केंद्रीय मंत्रियों में उमा भारती, रविशंकर प्रसाद, राम गोपाल समेत अन्य मंत्री भी बदरीनाथ पहुंचे। संसद की विभिन्न समितियों के सदस्यों ने भी भगवान के दर्शन किये। मंदिर समिति ने सभी का स्वागत किया। इस बार विशेषता यह रही कि सभी वीआईपी ने आम श्रद्धालुओं की तरह दर्शन किये जिससे आम श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हुई।